Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लालकृष्ण आडवाणी का 92वां जन्म दिन, बधाई देने पहुंचे PM मोदी,अमित शाह

लालकृष्ण आडवाणी का 92वां जन्म दिन, बधाई देने पहुंचे PM मोदी,अमित शाह

0
652

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का 92वां जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आडवाणी के घर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन को लेकर ट्वीट किया, श्री लालकृष्ण आडवाणी जी ने दर्शकों तक कठिन परिश्रम करके बीजेपी को मजबूत किया है। आज अगर हमारी पार्टी देश के प्रभावी राजनीतिक दल के तौर पर उभरी है तो उसके पीछे आडवाणी जी जैसे नेता और कार्यकर्ता हैं।

पीएम मोदी ने कहा, लोकसेवा में आडवाणी जी हमेशा मूल्यों के साथ जुड़े रहे. उन्होंने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया है। जब भी लोकतंत्र की रक्षा की बात आई है वह हमेशा सबसे आगे खड़े रहे हैं। मंत्री के रूप में उनकी प्रशासनिक क्षमता की पूरी दुनिया में तारीफ हुई है।