Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब: PM की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, कल होगी सुनवाई

पंजाब: PM की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, कल होगी सुनवाई

0
362

पंजाब: कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पीएम मोदी लंबे अंतराल के बाद कल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार पंजाब पहुंचे थे. वह पंजाब के फिरोजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. लेकिन फिरोजपुर पहुंचने से पहले पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. जिसकी वजह से वह अपनी यात्रा को रद्द कर दिया. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. मामले की सुनवाई कल होने की संभावना है.

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर पीएम के सुरक्षा उल्लंघन की पूरी जांच की मांग की गई. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगा. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने याचिकाकर्ता से याचिका की एक कॉपी केंद्र और पंजाब सरकार को सौंपने का याचिकाकर्ता को निर्देश दिया है.

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने प्रधान न्यायाधीश की पीठ के समक्ष प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध का मुद्दा उठाया था. सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो. याचिकाकर्ता ने मांग की है कि सुरक्षा उल्लंघन की गहन जांच हो, साथ ही पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव को फौरन बर्खास्त किया जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhupesh-baghel-pm-modi-attack/