Gujarat Exclusive > गुजरात > मुंबई व्यापारी के साथ लूट का मामला पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, लेकिन पुलिस की भूमिका पर भी सवाल

मुंबई व्यापारी के साथ लूट का मामला पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, लेकिन पुलिस की भूमिका पर भी सवाल

0
464

अहमदाबाद के पालडी इलाके में मौजूद अंजलि ब्रिज के पास से मुंबई के व्यापारी के साथ 65 लाख के सोना लूट मामले में पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मामले में शामिल दो आरोपियों का कल स्केच जारी किया था और आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के रहने वाले नवीन भाई सिंघवी पिछले दिनों भारी मात्रा में सोना के साथ अहमदाबाद आए थे. इसी दौरान पुलिस चेक पोस्ट पर बस की जांच के दौरान मिलने वाले सोना के बारे में नवीन से पूछताछ किया और इतने भारी मात्रा में सोना लाने के बारे में पूछताछ किया और जरुरी कागजात की मांग किया. जिसके बाद नवीन का कहना है कि पुलिस ने पैसे की तोड़बाजी शुरु की जिसकी शुरुआत 4 लाख से शुरु हुआ और 25 हजार पर बात बन गई. जिसके बाद उसी दिन शाम को अंजली ब्रिज के पास चेकिंग के बहाने लूट को अंजाम दिया गया.

इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़ा हो रहा है और पैसे की तोड़बाजी के मामले को लेकर एसपी जांच कर रहे हैं, जबकि पुलिस का मानना है कि इरानी गेंग ने इस लूंट को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.