Gujarat Exclusive > गुजरात > तालाबंदी के दौरान अहमदाबाद में पुलिस की गुंडागर्दी, खाकी की खौफ में सब्जी बेचने वाले लोग

तालाबंदी के दौरान अहमदाबाद में पुलिस की गुंडागर्दी, खाकी की खौफ में सब्जी बेचने वाले लोग

0
1931

अहमदाबाद: तालाबंदी के दौरान पूरे देश में पुलिस की एक अलग छवि देखने को मिली. ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों ने लोगों की मदद कर पुलिस को लेकर आम आदमी की सोच को बदल दिया है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य से पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर लोग सवाल खड़ाकर रहे हैं कि क्या तालाबंदी के दौरान लोग अब आवश्यक सामान भी नहीं खरीद सकते? क्या सब्जी की दुकान लगाने वाले लोगों को पुलिस के इस बर्बर रवैया का हर दिन सामना करना पड़ेगा. लेकिन मामला सामने आने के बाद डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस इस्पेक्टर चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है.

लंबे तालाबंदी के बाद केंद्र सरकार कई रियायत दे रही है ताकि लोग सब्जियां और किराने का सामान खरीद सकें. उधर पुलिस की जिम्मेदारी है कि कानून व्यवस्था बना रहे और लोगों को घर की जरुरत के सामने को लेकर किसी भी तरीके की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. लेकिन अहमदाबाद के कृष्णानगर पुलिस स्टेशन के पीआई का एक वीडिया इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वह सब्जी बेचने वाले लोगों को धमकाते हुए नजर आते हैं. उसके बाद ठेला पर सब्जी लाने वाले लोगों को गुंडागर्दी कर भगा देते हैं और गुस्से में आकर ठेलों को उल्टाकर सब्जियों को जमीन में गिरा देते हैं. वीडियो वायरल होते ही डीजीपी शिवानंद झा ने इसे गंभीरता से लिया. पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने डीजीपी के आदेश पर कृष्णानगर पुलिस स्टेशन के पीआई वीआर चौधरी को निलंबित कर जांच का आदेश दिया है.

 

अहमदाबाद के कृष्णानगर में पुलिस की कार्रवाई का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी अपनी सफाई पेश कर रही है “कोरोना वायरस खतरनाक है और कोई नहीं जानता कि यह कब फैल जाएगा, लेकिन आवश्यक निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए. इस वीडियो अलग तरह से वायरल किया गया है. वास्तव में ऐसा नहीं है. इससे पहले पुलिस ने कई बार सब्जियों की लॉरी को 1 मीटर की दूरी पर खड़े रखने का सुझाव दिया था. पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं करने पर और जगह पर भीड़ जमा करने के मामले को लेकर कार्रवाई की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-more-positive-cases-of-corona-in-gujarat-ahmedabad-on-first-position/