Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने दी हरी झंडी, योगेंद्र यादव ने कहा- देश की सुरक्षा पर नहीं उड़ेगा छींटा

किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने दी हरी झंडी, योगेंद्र यादव ने कहा- देश की सुरक्षा पर नहीं उड़ेगा छींटा

0
354

मोदी सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है.

इस मुद्दे पर किसान संगठन और दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच कई दौर बैठक हुई. Police permission for tractor rally

कई दौर की होने वाली बैठक के बाद पुलिस ने किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की मंजूरी दे दी है.

इससे पहले किसानों ने ऐलान किया था कि वो हर हाल में दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.

किसानों की ट्रैक्टर रैली को मिली अनुमति Police permission for tractor rally

ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों के साथ होने वाली बैठक के बाद स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 जनवरी को किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा.

पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं. सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे. रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है.

योगेंद्र यादव ने कहा ऐतिहासिक होगी किसान परेड  Police permission for tractor rally

योगेंद्र यादव ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि 26 जनवरी को हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे. Police permission for tractor rally

एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी. यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा.

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान और सरकार के बीच ठनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान पिछले 59 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. Police permission for tractor rally

एक तरफ किसान जहां कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार बातचीत के जरिए मामले का कोई बीच का हल निकालने की कोशिश कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-kabaliwala/