Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत दुर्घटना: पुलिस को संदेह डंपर चालक नशे में था, मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी

सूरत दुर्घटना: पुलिस को संदेह डंपर चालक नशे में था, मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी

0
1201

सूरत: शहर के किम-मांडवी नेशनल हाइवे पर कल देर ड्रंपर और ट्रैक्टर के बीच होने वाली टक्कर की वजह से पुटपाथ पर सो रहे 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चाल और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शक है कि दोनों शराब के नशे में डंपर चला रहे थे. Police suspect dumper driver intoxication

हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों की मौत Police suspect dumper driver intoxication

मिल रही जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. Police suspect dumper driver intoxication

टक्कर के कारण ट्रक चालक ने स्टियरिंग से अपना काबू खो दिया. जिसके बाद फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गई.

इस हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस को संदेह डंपर चालक नशा कर चला रहा था गाड़ी Police suspect dumper driver intoxication

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर के चालक अजानलाल केवट और क्लीनर सुदामा यादव को हिरासत में ले लिया है. Police suspect dumper driver intoxication

दुर्घटना में दोनों घायल हो गए हैं जिसकी वजह से वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस को संदेह है कि दोनों को शराब या फिर गांजे के नशा में थे.

पुलिस फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. Police suspect dumper driver intoxication

इस दर्दनाक घटना की जानकारी सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “सूरत में एक ट्रक दुर्घटना के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं. मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों.

साथ ही उन्होंने घोषणा की कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-bus-demolition/