दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. स्पेशल सेल ने जैश-ए-मुहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
इन दोनों आतंकवादियों को पुलिस ने दिल्ली के सरायकाले खां इलाके से गिरफ्तार किया. Police terrorist arrested
पुलिस ने दोनों आतंकियों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज और विस्फोटक भी बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी
दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी दिल्ली और एनसीआर के कई जगहों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं.
दिल्ली स्पेशल सेल के हाथ जानकारी आने के बाद पुलिस इन आंतकियों को दबोचने के लिए जाल बिछाया था. Police terrorist arrested
पुलिस ने जैश-ए- मोहम्मद के दो आतंकियो को गिरफ्तार कर बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों आतंकी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश पर तेज प्रताप का तंज- ‘उम्मीद है इस बार दारू के नशे में चूहे नहीं तोड़ेंगे बांध’
दिल्ली-एनसीआर में हमले की रच रहे थे साजिश
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह दोनों आंतकी दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे. इतना ही नहीं इनके निशाने पर कई वीआईपी भी थे.
पुलिस ने आंतकियों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज के साथ दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. Police terrorist arrested
पुलिस के हाथों एक और जानकारी सामने लगी है कि यह आतंकवादी एक व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़े है जिसका संचालन पाकिस्तान से किया जा रहा है.
इस ग्रुप में पुलिस को कुछ वीडियो भी मिले हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार यह दोनों संदिग्ध आतंकी जम्मू-कश्मीर के हैं. पहले का नाम अब्दुल लतीफ मीर है, जो 22 साल का है और वह बारामुला का रहने वाला है. Police terrorist arrested
वहीं, दूसरे का नाम मोहम्मद अशरफ खटाना है जो कुपवाड़ा का रहने वाला है. स्पेशल सेल को जानकारी हाथ लगी है कि यह दोनों आंतकी देवबंद भी गए थे और सहारनपुर में रुके थे.
स्पेशल सेल ये जानने की भी कोशिश कर रही है कि इनका देवबंद से क्या कनेक्शन है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-lockdown/