Gujarat Exclusive > गुजरात > पुलिस की गिरफ्त में स्टैंड अप कॉमेडियन को रेप की धमकी देने वाला

पुलिस की गिरफ्त में स्टैंड अप कॉमेडियन को रेप की धमकी देने वाला

0
1696

जानी-मानी स्टैंड-अप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ की जहां एक तरफ मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ गुजरात पुलिस ने अग्रिमा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो पोस्ट करने वाले वडोदरा के शुभम मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. 2019 का अग्रिमा जोशुआ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज का मजाक उड़ा रही हैं.

कॉमेडियन अग्रिमा ने मामले को लेकर हंगामा होने से पहले ही उस वीडियो को हटा लिया था लेकिन आज भी सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. उनके इस वीडियो को लेकर महाराष्ट्र सरकार जहां उनके खिलाफ कानून कार्रवाई करने की तैयारी बना रही है वहीं दूसरी तरफ वडोदरा के रहने वाले सुभम को पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. शुभम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह अग्रिमा को भद्दी गालियां गालियां दे रहा है. इतना ही नहीं वह वीडियो के जरिए एक स्टैंड अप कॉमेडियन को रेप की धमकी भी दे रहा है.

सोशल मीडिया पर कॉमेडियन अग्रिमा को धमकी देने वाले वीडियो को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लिया और इस मामले को लेकर गुजरात के डीजीपी शिवनंद झा को चिट्टी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.

वडोदरा पुलिस फिलहाल 26 साल के शुभम को विवादित वीडियो अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. माना जा रहा है कि उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sachin-pilot-will-not-join-bjp-amid-political-uproar-in-rajasthan/