जानी-मानी स्टैंड-अप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ की जहां एक तरफ मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ गुजरात पुलिस ने अग्रिमा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो पोस्ट करने वाले वडोदरा के शुभम मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. 2019 का अग्रिमा जोशुआ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज का मजाक उड़ा रही हैं.
कॉमेडियन अग्रिमा ने मामले को लेकर हंगामा होने से पहले ही उस वीडियो को हटा लिया था लेकिन आज भी सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. उनके इस वीडियो को लेकर महाराष्ट्र सरकार जहां उनके खिलाफ कानून कार्रवाई करने की तैयारी बना रही है वहीं दूसरी तरफ वडोदरा के रहने वाले सुभम को पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. शुभम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह अग्रिमा को भद्दी गालियां गालियां दे रहा है. इतना ही नहीं वह वीडियो के जरिए एक स्टैंड अप कॉमेडियन को रेप की धमकी भी दे रहा है.
Vadodara City Police took suo moto action in respect of an abusive, threatening video which was uploaded and shared on Social media by Shubham Mishra.
We have detained him and initiated legal process for registration of FIR against him under relevent section of IPC and IT act. pic.twitter.com/XM6J8y4nDx
— Vadodara City Police (@Vadcitypolice) July 12, 2020
सोशल मीडिया पर कॉमेडियन अग्रिमा को धमकी देने वाले वीडियो को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लिया और इस मामले को लेकर गुजरात के डीजीपी शिवनंद झा को चिट्टी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.
वडोदरा पुलिस फिलहाल 26 साल के शुभम को विवादित वीडियो अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. माना जा रहा है कि उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sachin-pilot-will-not-join-bjp-amid-political-uproar-in-rajasthan/