Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में राजनीतिक दल ने शुरू किया छात्र मित्र कार्यालय

अहमदाबाद में राजनीतिक दल ने शुरू किया छात्र मित्र कार्यालय

0
471

अहमदाबाद: स्कूल और कॉलेज के साथ ही साथ सरकारी कार्यालयों का ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गया है. लेकिन अभी भी बहुत से लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है इसलिए उन्हें ऑनलाइन काम करने के लिए साइबर कैफे या अन्य का सहारा लेना पड़ता है.

कुछ लोगों को ऑनलाइन काम-काज का तरीका नहीं पता होता है इसलिए मुश्किलों में पड़ जाते हैं.

अहमदाबाद में शुरू किया गया छात्र मित्र कार्यालय

ऐसे समय में, गरीब, मध्यम और पिछड़े वर्ग के साथ-साथ जरूरतमंद छात्रों का साथी बनने के मकसद को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जॉर्ज डायस ने नूतन स्कूल के सामने, भाईपुरा हाटकेश्वर में छात्र मित्र कार्यालय शुरू किया है.

इसका उद्घाटन मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपकभाई बाबरिया ने किया. उन्होंने सर्कल के पास हनुमानजी मंदिर पर रखे बेंच पर पार्षद कार्यालय खोला था.

यह भी पढ़ें: जीटीयू के छात्रों की डेटा चोरी में संस्थान के आईटी छात्र की गिरफ्तारी

जनाकरी नहीं होने से छात्रों को होता है नुकसान 

गुजरात प्रदेश कांग्रेस मंत्री जॉर्ज डायस ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बारे में पर्याप्त समझ नहीं है और प्रमाण पत्र को स्कैन करने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं हैं, जिसके कारण साइबर कैफे में जाना पड़ता है.

साइबर कैफे को चलाने वाले लोगों को भी ऑनलाइन प्रवेश के बारे में जानकारी नहीं होती जिससे छात्रों को काफी नुकसान होता है.

कॉलेज चयन को भरने में होने वाली गलती की वजह से किसी अन्य कॉलेज या स्व-निहित कॉलेज मिल जाता है. इसलिए छात्रों के लिए मित्र कार्यालय शुरू किया गया है ताकि छात्र ऑनलाइन फॉर्म को सही आसानी से और मुफ्त में भर सकें.

मिलेगी तमाम तरीके की जानकारी 

इस कार्यालय में ऑनलाइन प्रवेश को छोड़कर शिक्षा और करियर विकास से संबंधित सभी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. फैकल्टी और कॉलेज को लेकर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा.

प्रकाश शुक्ला और अर्चनाबेन पांचाल केंद्र के प्रभारी होंगे. नि: शुल्क ऑनलाइन फॉर्म विद्यार्थी मित्र कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे खुला रहेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aadhaar-card-work-stopped-in-gandhidham/