Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मध्य प्रदेश में सियासी घमासान : कांग्रेस के 6 मंत्रियों सहित 15 विधायक बेंगलुरु पहुंचे, पीएम मोदी से मिल सकते हैं ज्योतिरादित्य

मध्य प्रदेश में सियासी घमासान : कांग्रेस के 6 मंत्रियों सहित 15 विधायक बेंगलुरु पहुंचे, पीएम मोदी से मिल सकते हैं ज्योतिरादित्य

0
1421

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मध्य प्रदेश सरकार के छह मंत्रियों सहित 15 कांग्रेस विधायक बेंगलुरु जा पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सियासी संकट जारी है. सरकार के कई विधायक सूबे में मौजूद नहीं हैं जिसकी वजह से इनके पार्टी में भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं. इस सिलसिले में सीएम आवास पर आपात बैठक बुलाई गई है जिसके लिए पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पहुंच गए हैं.

 मालूम हो कि कांग्रेस को समर्थन दे रहे विधायक और पार्टी के विधायकों का गायब होने का सिलसिला तीन मार्च को शुरू हुआ था.  उधर खबर है कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो सकते हैं जिनकी काफी समय से सीएम कमलनाथ से तकरार की खबरें हवा में तैर रही हैं. खबरों के मुताबिक बीमार चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रात पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं जिसकी वजह से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.

दिल्ली… भोपाल… बेंगलुरु

कांग्रेस के छह, बसपा के दो, सपा का एक और एक निर्दलीय विधायक अचानक दिल्ली पहुंच गए, जो सीधे बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे. इसके बाद कांग्रेस निंद से जागी और चार मार्च को छह विधायकों को वापस भोपाल लाया गया. इसके बाद 7 मार्च को एक निर्दलीय और 8 मार्च को कांग्रेस के भी एक और विधायक की घर वापसी हो गई. इसके पहले रविवार देर शाम छह दिन से बेंगलुरु में डेरा डाले विधायक बिसाही लाल साहू भी पर्यटन मंत्री सुरेंद्र बघेल के साथ सीएम हाउस पहुंचे. साहू ने कहा कि मैं तीर्थ यात्रा करने गया था और मैं कांग्रेस के साथ ही रहूंगा. वहीं दो विधायक हरपाल सिंह और रघुराज कंसाना के अभी बेंगलुरु में ही होने की खबर है.

सीएम कमलनाथ पहुंचे दिल्ली, सोनिया से की मुलाकात

उधर मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम कमलनाथ रविवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. उन्होंने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की और हालिया स्थिति पर चर्चा की. वहीं बीमार चल रहे कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी सीएम कमलनाथ की मुलाकात हो सकती है. दूसरी तरफ बीजेपी का ऑपरेशन लोटस भी दिल्ली से ही चल रहा है, जहां पर पार्टी के बड़े नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/madhya-pradesh-cm-kamal-nath-met-sonia-gandhi-shera-wants-to-become-independent-mla/