Gujarat Exclusive > राजनीति > मध्य प्रदेश में सियासी घमासान: सिंधिया की मोदी से मुलाकात के बाद सोनिया ने बुलाई आपात बैठक

मध्य प्रदेश में सियासी घमासान: सिंधिया की मोदी से मुलाकात के बाद सोनिया ने बुलाई आपात बैठक

0
1330

चौबीस घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोबारा मुलाकात के बाद कांग्रेस हाईकमान्ड अपनी नीद से जग चुकी है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के गहराते सियासी संकट पर चर्चा के लिए मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है. सोमवार रात कमलनाथ कैबिनेट की आपात बैठक में 20 मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए और फैसला सीएम पर छोड़ दिया. इसके बाद कमलनाथ सरकार के तमाम विधायक बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में शिफ्ट हो गए हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मंगलवार को भी मुलाकात कर सिंधिया ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि वह इस बार अपने कदम वापस लेने को तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही आर-पार की लड़ाई तेज हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी मध्यप्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाएगा और संसद सत्र के बाद मोदी सरकार के विस्तार में ज्योतिरादित्य को केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया मध्य प्रदेश सरकार बचाने के लिए असंतुष्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने के प्रयास जारी हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में मौजूदा संकट जल्द समाप्त हो जाएगा और नेता मतभेदों को सुलझाने में सक्षम हैं.


मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच सोमवार देर रात मंत्रिमंडल की बैठक में 20 मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफे सौंपने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा मंगलवार सुबह को दिल्ली से वापस भोपाल पहुंचे हैं. भोपाल में मंगलवार को सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-political-crisis-in-madhya-pradesh-scindia-along-with-amit-shah-reached-to-meet-pm-modi/