Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: मेन रोड से हटेंगे नॉनवेज स्टॉल, AIMIM ने दी आंदोलन की धमकी

अहमदाबाद: मेन रोड से हटेंगे नॉनवेज स्टॉल, AIMIM ने दी आंदोलन की धमकी

0
830

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार से सार्वजनिक सड़कों से मौजूद नॉनवेज की स्टॉल को हटाना शुरू कर दिया है. नगर निगम के इस फैसले से जहां छोटे-मोटा धंधा कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है. वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई. कांग्रेस गुजरात में मुख्य विपक्षी दल है उसने इस मामले में खामोशी अख्तियार कर लिया है. लेकिन उवैसी की पार्टी AIMIM ने आंदोलन की धमकी दी है.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने धमकी दी है कि अगर नॉनवेज के स्टॉल को हटाया जाता है तो वह आंदोलन करेंगे. एआईएमआईएम के अहमदाबाद अध्यक्ष समसद खा पठान ने अपनी पार्टी के पार्षदों के साथ धरना प्रदर्शन भी किया है. इतना ही नहीं एआईएमआईएम के नेताओं ने मेयर और डिप्टी मेयर से मिलकर उचित निर्णय लेने की मांग की है.

AIMIM अहमदाबाद प्रमुख एडवोकेट शमशाद पठान ने कहा कि अहमदाबाद में अंडे की और नॉनवेज लारी वालों के समर्थन में हमारी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है. अहमदाबाद में किसी भी अंडे या नॉनवेज की लारी वाले को अगर गलत तरीके से परेशान किया गया तो अहमदाबाद में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में इन स्टॉल वालों का एक सर्वे AIMIM की तरफ से किया जाएगा. जिन स्टॉल वालों के पास लाइसेंस नहीं है उनको लाइसेंस दिलवाने में हमारी टीम मदद करेगी.

AIMIM पार्टी तब से आक्रामक रही है जब AMC ने अहमदाबाद में सार्वजनिक सड़कों से अंडा और मांस-मछली का स्टॉल हटाने का आदेश दिया है. ओवैसी की पार्टी ने निगम के फैसले के विरोध में मेयर किरीट परमार को अंडा भेंट कर अनोखा विरोध कार्यक्रम देने का फैसला किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharuch-religious-conversion-busted/