Gujarat Exclusive > राजनीति > पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस पर राजनीति, BJP ने मास्क पर लिखा- मोदी जी बचा लो

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस पर राजनीति, BJP ने मास्क पर लिखा- मोदी जी बचा लो

0
519

कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. वायरस को लेकर लोगों में दहशत भी फैल गई है. इस बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है और लोगों में जो मास्क बांटे जा रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है.

कोलकाता में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के स्थानीय नेताओं ने लोगों में ऐसे मास्क बांटे हैं जिन पर लिखा हुआ है, ‘कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाइए’. ऐसे मास्क कई लोगों में बांटे गए हैं.

गौरतलब है कि दुनिया के 70 देश अभी कोरोना वायरस से प्रभावित हो गए हैं, जिसमें 3000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. दुनियाभर में 90000 से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हैं. अगर भारत की बात करें तो अब तक यहां पर 29 केस सामने आए हैं, जिनमें से तीन का इलाज हो गया है और बाकी के इलाज की प्रक्रिया जारी है.
गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध केस सामने आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.