मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान सियासत जारी है. भाजपा नेता कमलनाथ के इस बयान को भारत विरोधी बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने कमलनाथ के खिलाफ धारा 188 और 54 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन उनके केारोना इंडियन वेरिएंट वाले बयान पर सियासत जारी है. मामला दर्ज होने के बाद कमलनाथ ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने से वह डरने वाले नहीं आखिरी सांस तक जनता के लिए लड़ते रहेंगे. Politics released Corona Indian variant statement
कमलनाथ के खिलाफ मध्य प्रदेश में मामला दर्ज Politics released Corona Indian variant statement
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आग लगाने की तैयारी में लगी है. कमलनाथ जी, जवाब देना पड़ेगा. आप मौत का उत्सव मना रहे हो? कैसे भी अराजकता का तांडव हो जाए इस प्रयास में आप और आपकी पार्टी लगी है. मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से सहमत हैं?. Politics released Corona Indian variant statement
सीएम ने सोनिया गांधी से किया सवाल Politics released Corona Indian variant statement
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के CM ने आगे कहा कि राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है. आज 7,000 से ज़्यादा लोग स्वस्थ होकर घर गए जबकि 2,936 नए पॉजिटिव मामले आए. पॉजिटिविटि रेट घटकर 4.2% हो गई है. प्रदेश को धीरे-धीरे अनलॉक की दिशा में ले जाएंगे. हमारा लक्ष्य 31 मई तक संक्रमण को पूरी तरह काबू में कर लेना है. Politics released Corona Indian variant statement
गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को भारतीय वेरिएंट करार दिया था. उन्होंने कहा कि आज ब्लैक फंगस आ गया, मैंने अख़बार में पढ़ा कि व्हाइट फंगस भी आ रहा है. यह बढ़ता ही जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट हैं. यह गांव-गांव में फैल रहा है. पहले यह चीन के कोरोना के नाम से शुरू हुआ अब यह इंडियन वेरिएंट कोरोना बन गया है. Politics released Corona Indian variant statement
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yas-cyclonic-storm-update/