अहमदाबाद: शहर की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को बहुत खराब दर्ज की गई. जिसकी वजह से अहमदाबाद शहर प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली का नंबर 1 स्थान भी छीन लिया. देश के 4 शहरों पर निगरानी रखने वाले SAFAR (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) की रिपोर्ट में प्रदूषण का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अहमदाबाद में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की.
अहमदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह बढ़कर 311 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और शाम करीब 7 बजे 329 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर हो गया. प्रदूषण का यह स्तर आबादी और विशेष रूप से कमजोर वर्ग के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है.
SAFAR की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद और आसपास के 3 क्षेत्रों लेकावाड़ा, रायखड़ और बोपल का वायु गुणवत्ता सूचकांक देश में सबसे अधिक था, इसके बाद मुंबई में मझगांव और मलाड का स्थान रहा. अहमदाबाद की हवा की गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर पहुंचने की वजह से सांस की समस्या वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर सकती है.
दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली की स्थिति शुक्रवार को अहमदाबाद की तुलना में काफी बेहतर थी, जिसकी वायु गुणवत्ता सुबह 176 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और शाम को 132 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अहमदाबाद में अगले 3 दिनों तक इस असहनीय वायु गुणवत्ता में कोई राहत नहीं मिलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, दिल्ली और मुंबई के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार की संभावना है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/meteorological-department-forecast-severe-cold/