Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया, अशलील फोटो शूट का आरोप

पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया, अशलील फोटो शूट का आरोप

0
501

अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहने वालीं अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पांडे (Poonam Pandey) के खिलाफ गोवा के कैनकोना गांव के चपोली बांध में शूट के दौरान अश्लीलता करने का मामला दर्ज किया गया किया था. उसके बाद से उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा था.

यह शिकायत बांध का प्रबंधन करने वाले राज्य जल संसाधन विभाग ने की थी. तब पुलिस उपाधीक्षक नेल्सन अल्बुकर्क ने कहा था कि पांडे (Poonam Pandey) को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. पूनम हाल में ही गोवा से अपने पति के साथ लौटी थीं.

यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा- ये मेरा आखिरी चुनाव

अधिकारी ने कहा, ‘‘इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखे जाने के बाद पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पांडे के खिलाफ अश्लील इशारों, सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने और अभद्र वीडियो की शूटिंग और वितरण के लिए मामला दर्ज किया गया है.”

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने जताया था एतराज

दो दिन पहले ही गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने पूनम पांडे (Poonam Pandey) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन पर गोवा के चपोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगाया गया था. अब इस मामले में पूछताछ करने के लिए गोवा पुलिस ने पूनम (Poonam Pandey) को हिरासत में ले लिया है. गोवा के एसपी ने कहा है कि संभव है कि पूछताछ के बाद पूनम को सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाए.

पति पर लगाया था आरोप

इससे पहले गोवा में पूनम पांडे (Punam Pandey) ने अपने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट करने का आरोप लगाया था जिसके बाद सैम को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि बाद में पूनम और सैम बॉम्बे के बीच समझौता हो गया और फिलहाल दोनों साथ हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें