Gujarat Exclusive > गुजरात > पोरबंदर: नेता की दो पत्नियां आमने-सामने, एक को BJP तो दूसरी को कांग्रेस ने दिया टिकट

पोरबंदर: नेता की दो पत्नियां आमने-सामने, एक को BJP तो दूसरी को कांग्रेस ने दिया टिकट

0
821

गांधीनगर: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियां जोर पर है. पोरबंदर नगरपालिका वार्ड तीन में भाजपा नेता की दो पत्नियों के बीच रोमांचक टकराव देखा जा रहा है.

पोरबंदर नगरपालिका के वार्ड तीन से भाजपा नेता की पत्नी उषाबेन सिडा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया हैं. जबकि कांग्रेस ने शांताबेन सिडा को चुनावी मैदान में उतारा है.

यह दोनों महिलाएं भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशुभाई सिडा की पत्नियां हैं. केशुभाई की पहली पत्नी उषाबेन जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं.

जबकि उनकी दूसरी पत्नी शांताबेन तालुका पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं. Porbandar BJP leader two wife electoral ground

पोरबंदर नगरपालिका का चुनाव बना दिलचस्प Porbandar BJP leader two wife electoral ground

अब एक ही वार्ड से दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के ओर से दावेदारी ठोकने के बाद टकराव रोमांचक बन गया है. हालांकि केशुभाई अपनी पहली पत्नी उषाबेन के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यहां से कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था इसलिए मेरी पत्नी को टिकट दे दिया. Porbandar BJP leader two wife electoral ground

इतना ही कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद दूसरी पत्नी के घर जाकर तोड़-फोड़ की थी और धमकी भी दिया था. जिसके बाद शांताबेन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

भाजपा नेता की दो पत्नियां आमने-सामने Porbandar BJP leader two wife electoral ground

भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और AIMIM के कारण गुजरात का स्थानीय निकाय चुनाव दिलचस्प हो गया है.

कांग्रेस के उम्मीदवार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बैलगाड़ियों पर चुनाव प्रचार करते नजर आते हैं. जबकि बैलगाड़ी पर बाइक रखकर चुनावी प्रचार करते हुए नजर आते हैं.

विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनाणी बढ़ते गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ एक सिलेंडर पर बैठकर जनसभा को संबोधित किया था. Porbandar BJP leader two wife electoral ground

गौरतलब है कि स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 21 फरवरी को होगा जबकि नगरपालिका-जिला-तालुका पंचायत के लिए मतदान 28 फरवरी को होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-votes-in-ram-name/