Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के बाद सावरकुंडला में लगा बैनर, भाजपा प्रत्याशी को बताया गया हिस्ट्रीशीटर

सूरत के बाद सावरकुंडला में लगा बैनर, भाजपा प्रत्याशी को बताया गया हिस्ट्रीशीटर

0
477

अमरेली: गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज्य में लंबे अरसे तक सत्ता में रहने वाली भाजपा के खिलाफ विरोध का माहौल दिख रहा है. Poster against Gujarat BJP candidate

सूरत में नौकरी नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगने के बाद अब अमरेली के सावरकुंडला में रिश्वत लेते पकड़े गए अध्यक्ष को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा के इस चयन का विरोध अब लोगों में खुलकर दिखाई दे रहा है. कई सोसायटी के बाहर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ लगने वाले बैनर के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है.

सावरकुंडला में बैनर

सावरकुंडला नगर पालिका के पूर्व भाजपा अध्यक्ष दुर्बलभाई कल्याण जयाणी उर्फ ​​डीके पटेल को टिकट देने के बाद विद्रोह शुरू हो गया है. Poster against Gujarat BJP candidate

बैनर में भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर, उसका नाम और उसके खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी गई.

इतना ही नहीं उसके खिलाफ कितने मामले और किन धाराओं के तहत दर्ज हुई है उसकी सूची भी दी गई है.

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले Poster against Gujarat BJP candidate

इस बैनर में लिखा है, “आपको कैसा उम्मीदवार चुनना है, स्थानीय नगरपालिका चुनाव में हिस्ट्रीशीटर का साथ देना है या सेवक का… यदि आपका वोट सच्चाई के साथ है, तो सावरकुंडला के हिस्ट्रीशीटर चुनाव लड़ रहा है उसे दूर किया जा सकता है.”

इसके खिलाफ धारा 92 / 95_ipc 188, 72/18 आईपीसी 120 बी 295 143 147 149 153 153 427 332 504 506 (2) सहित रिश्वतखोरी की धाराएं लगाई गई हैं.

पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हिस्ट्रीशीटरों के लिस्ट में इसका नाम शामिल है. इस बैनर में लोगों से अपील की गई है कि सही सेवक को वोट दिया जाए. Poster against Gujarat BJP candidate

गौरतलब है कि सूरत में कुछ ऐसा ही बैनर लगा है जिसमें लिखा गया है कि “भर्ती नहीं तो वोट नहीं” इस नारे के साथ लगने वाले बैनर के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है.

सूरत के कतारगाम, वराछा, कपोद्रा, योगी चौक और मोटा वराछा में चौराहा, सोसाइटी और अलग-अलग जगहों पर इसी तरीके के स्लोगन वाले बैनर लगाए गए हैं.

जिसमें नौकरी देने की मांग और परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने की मांग की गई है. Poster against Gujarat BJP candidate

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-rajya-sabha-candidate/