Gujarat Exclusive > यूथ > फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का पोस्टर हुआ रिलीज, मिताली राज की भूमिका में होंगी तापसी पन्नू

फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का पोस्टर हुआ रिलीज, मिताली राज की भूमिका में होंगी तापसी पन्नू

0
1285

फिल्म ‘सांड की आंख’ में शूटर दादी प्रकाशी तोमर की भूमिका निभाने के बाद तापसी पन्नू फिल्म ‘शबाश मिट्ठू’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तापसी पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज की भूमिका में होंगी . फिल्म के मेकर्स ने ‘शबाश मिट्ठू’ में तापसी का पहला लुक रिलीज कर दिया है. पोस्टर में तापसी अपने हाथ में बल्ला लेकर नीली जर्सी में नजर आ रही है.

तापसी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि तुम्हारा पसंदीदा मेल क्रिकेटर कौन है लेकिन आपको पूछना चाहिए कि तुम्हारी पसंदीदा फीमेल क्रिकेटर कौन है. यह वह बयान है जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या वह खेल से प्यार करता है या इसे खेलने वाले जेंडर से.’

फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है और प्रिया अवेन ने इसकी पटकथा लिखी है. मिताली को भारत महिला क्रिकेट टीम के सफलतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 6,000 से ज्यादा रनों की पारी पार करने वाली एक मात्र महिला क्रिकेटर हैं. ये फिल्म 5 फरवरी 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है.