Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखनऊ में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, SP नेता ने चौराहे पर लगवाई कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद की होर्डिंग्स

लखनऊ में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, SP नेता ने चौराहे पर लगवाई कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद की होर्डिंग्स

0
958

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दंगाईयों के फोटो चौराहे पर लगाने के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता आईपी सिंह ने लखनऊ की सड़कों पर कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद की होर्डिंग्‍स लगा दी है. आईपी सिंह ने उन बीजेपी नेताओं की तस्वीरें लगाई हैं, जो रेप के आरोपी हैं. समाजवादी पार्टी ने खुद ट्वीट कर होर्डिंग लगाने की जानकारी दी.

समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने कहा कि जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर.’ उन्होंने कहा कि लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिया है, इनसे बेटियां सावधान रहें.

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर दंगाईयों के फोटो लगा दिए थे. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए योगी सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किस कानून के तहत दंगाईयों के पोस्टर लगाए. प्रदेश सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी लगई लेकिन उसे वहां से भी कोई राहत नहीं मिली.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/scindias-troubles-increased-case-closed-in-2018-reopened-congress-accused-of-revenge/