Prabir Ghoshal left TMC: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) में फूट का सिलसिला जारी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है हुगली जिले के विधायक प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) ने टीएमसी छोड़ दी है.
पूर्व टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी की राह पर चलते हुए हुगली जिले के उत्तरपाड़ा के एमएलए प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) ने पार्टी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें: लाल किले पर चढ़े प्रदर्शनकारी किसान, राहुल गांधी बोले- हिंसा समस्या का हल नहीं
दरअसल प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) हुगली के फुरफुराशरीफ में सीएम ममता बनर्जी की रैली में शामिल नहीं हुए थे. तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे की प्रबीर घोषाल पार्टी से संतुष्ट नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल वह पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं और न ही विधायक पद ही छोड़ रहे हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.
उत्तरपाड़ा हुगली जिले में ही हैं और प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) टीएमसी के हुगली जिला संगठन के रूप में एक अहम भूमिका निभाते रहे हैं. घोषाल के अलावा हावड़ा के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. माना जा रहा है कि ये सभी नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
कई नेताओं ने छोड़ा ममता का साथ
टीएमसी के नेता लगातार ममता का साथ छोड़ रहे हैं. इसी महीने टीएमसी सरकार में मंत्री राजीब बनर्जी और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने इस्तीफा दे दिया था. 2015 में लॉकेट चटर्जी तृणमूल से बीजेपी में शामिल हुए. वह अब 2019 में जीते हुगली से बीजेपी सांसद हैं. 2017 में टीएमसी नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल हुए, वे अब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
2019 में निष्कासित टीएमसी सांसद अनुपम हाजरा बीजेपी में शामिल हुए, अब वे बीजेपी के सचिव हैं. इसी साल टीएमसी के सांसद सौमित्र खान भी बीजेपी में शामिल हुए. 2020 में टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसी साल के अंत में ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री शुवेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए, जो टीएमसी के लिए बड़ा झटका था.