Gujarat Exclusive > गुजरात > अमित शाह ने प्रफुल्ल पटेल को गांधीनगर में मौजूद रहने का दिया आदेश, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

अमित शाह ने प्रफुल्ल पटेल को गांधीनगर में मौजूद रहने का दिया आदेश, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

0
1172

गांधीनगर: विजय रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रूपाणी के इस्तीफे के बाद इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. अमित शाह ने प्रफुल्ल पटेल को गांधीनगर में मौजूद रहने का आदेश दिया है. प्रफुल्ल पटेल ने दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो घंटे की बैठक भी की थी. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

संगठन जिस मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाती है उसके ही नेतृत्व में 2022 का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रफुल्ल पटेल के नाम पर भी चर्चा हो रही है. प्रफुल्ल पटेल और अमित शाह आज रात एक साथ गुजरात आएंगे.

कौन हैं प्रफुल्ल पटेल?

केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 में केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव को एक कर दिया था. उसके बाद प्रफुल्ल पटेल को इसका पहला प्रशासक बनाया गया था. उसके बाद प्रफुल्ल पटेल को लक्षद्वीप की भी जिम्मेदारी दी गई थी. अधिकारियों के खिलाफ निर्णय लेने में प्रफुल्ल पटेल कड़ा रुख अपनाते हैं. इसीलिए दादरा नगर हवेली में वह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं.

मोदी के साथ अच्छे संबंध

प्रफुल्ल पटेल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ घनिष्ठ संबंध है. 2007 के विधानसभा चुनाव में प्रफुल्ल पटेल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सीके पटेल को हराया था. गुजरात में फर्जी मुठभेड़ मामले में जब अमित शाह को राज्य से बाहर रहने के लिए कहा गया तो उनकी जगह प्रफुल्ल पटेल को गृह मंत्री बनाया गया. वह 2010 से 2012 तक गुजरात के गृह मंत्री रहे थे. वह पहली बार विधायक बने थे बावजूद इसके उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-will-come-to-ahmedabad-tonight/