Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अजीब बयान, गौ मूत्र का सेवन करने से मुझे नहीं हुआ कोरोना

BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अजीब बयान, गौ मूत्र का सेवन करने से मुझे नहीं हुआ कोरोना

0
382

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. बीते कुछ दिनों से लगातार 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हर दिन आ रहे हैं. कोरोना से प्रभावित कई राज्यों ने इसकी चैन को तोड़ने के लिए अपने स्तर पर लॉकडाउन लागू कर दिया है. Pragya Thakur Corona Gau Urine

BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का आजीब बयान Pragya Thakur Corona Gau Urine

इस बीच विवादित बयानों से अक्सर सु्र्खियों में बनी रहने वाली भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर अजीबो गरीब बयान दिया है. रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि मैं हर दिन गौ मूत्र का अर्क लेती हूं. इसलिए मुझे कोरोना नहीं हुआ. देशी गाय का गौ मूत्र फेफड़ों की बीमारी दूर करता है. इसलिए हर किसी को देशी गाय रखनी चाहिए. Pragya Thakur Corona Gau Urine

शूद्र को शूद्र कहने पर बुरा मान जाते हैं Pragya Thakur Corona Gau Urine

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने धर्मशास्त्र का हवाला देते हुए कहा जब हम किसी क्षत्रिय को क्षत्रिय कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है. यदि हम किसी ब्राह्मण को ब्राह्मण कहते हैं तो उसे भी बुरा नहीं लगता है. जब हम किसी वैश्य को वैश्य कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है. लेकिन यदि हम किसी शुद्र को शुद्र कहते हैं तो वह बुरा मान जाता है. वजह क्या है? क्योंकि वे बात को समझते नहीं हैं. Pragya Thakur Corona Gau Urine

गौरतलब है कि गौ मूत्र पीने से कोरोना को मात दिया जा सकता है इसका अभी तक कोई वैज्ञानिक आधार नहीं मिला है. बावजूद इसके भाजपा नेता का इस तरीके का अजीब बयान देने से लोग हैरान हो गए हैं. इतना नहीं उत्तराखंड के सीएम भी कुछ दिन पहले इसी तरीके का विवादित बयान दे चुके हैं. Pragya Thakur Corona Gau Urine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/drdo-corona-vaccine-launched/