Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल पर BJP का पलटवार: जावड़ेकर बोले- PM के लिए नौटंकी शब्द का इस्तेमाल करना देश और जनता का अपमान

राहुल पर BJP का पलटवार: जावड़ेकर बोले- PM के लिए नौटंकी शब्द का इस्तेमाल करना देश और जनता का अपमान

0
659

राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं राहुल गांधी पीएम पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी वेव के लिए प्रधानमंत्री ही ज़िम्मेदारी है. प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी किया और अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसी का कारण दूसरी वेव है. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करना यह देश और जनता का अपमान है. Prakash Javadekar Rahul Counterattack

राहुल गांधी के बयान से भड़के जावड़ेकर Prakash Javadekar Rahul Counterattack

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी उनके ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है. हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है.

2021 में पूरा हो जाएगा वैक्सीनेशन Prakash Javadekar Rahul Counterattack

इतना ही नहीं प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा. राहुल जी अगर वैक्सीन की चिंता करते तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है. उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं. Prakash Javadekar Rahul Counterattack

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर इसी सुस्त रफ्तार से वैक्सीनेशन चलेगा तो तीसरी, चौथी और पांचवी वेव भी आएगी, और 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा. राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार कोरोना से होने वाली मौत का सही आंकड़ा छिपा रही है. Prakash Javadekar Rahul Counterattack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-unlock-process/