Gujarat Exclusive > यूथ > तालाबंदी से खराब हुई प्रकाश राज की आर्थिक स्थिति, कहा- लोन लेकर भी करेंगे मदद

तालाबंदी से खराब हुई प्रकाश राज की आर्थिक स्थिति, कहा- लोन लेकर भी करेंगे मदद

0
1032

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्रिटीज जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. कोई दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक सहायता कर रहा है तो कोई मुश्किल में फंसे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है. कुछ ऐसा ही काम एक्टर प्रकाश राज भी कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी भी आर्थिक हालात काफी खराब हो गई है. यहां तक कि अब उन्हें लोन लेने की नौबत आ गई है. प्रकाश राज ने ट्वीट के जरिए अपनी हालत बयान की है.

दरअसल, एक्टर प्रकाश राज लगातार अपने फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपनी आर्थिक हालत को लेकर ट्विटर पर लिखा है- ‘मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे. क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमाई कर सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो. चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं. वापस जिंदगी की ओर बढ़ते हैं.’

प्रकाश राज के इस ट्वीट पर उन्हें काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई उनके फाउंडेशन द्वारा किए गए कामों की तारीफ कर रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के दिनों में प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फॉलोअर्स को जागरूक करने के लिए पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-scavengers-strike-to-demand-security-kit-how-to-fight-war-against-corona/