Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रणब दा को दी जा रही अंतिम विदाई, PM मोदी सहित राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

प्रणब दा को दी जा रही अंतिम विदाई, PM मोदी सहित राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

0
855
  • पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा को अंतिम विदाई देने का सिलसिला जारी
  • लोधी रोड श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार 
  • PM मोदी, राष्ट्रपति कोविंद सहति कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
  • केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान 

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली स्थित लोधी रोड श्मशान घाट में पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान 10 राजाजी मार्ग पर लाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहति कई नेताओं ने प्रणब दा का अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया.

7 दिनों के राष्ट्रिय शोक का ऐलान

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल छाया हुआ है. प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

वहीं प्रणब दा के निधन की जानकारी सामने आने के बाद रायसीना हिल्स पर लगे झंडे झुका दिया गया है.

यह भी पढ़ें: नहीं रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रणब दा को दी जा रही अंतिम विदाई

दिल्ली में स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का आंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए.

उनके परिवारजन को सांत्वना भी दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.

 

सेना प्रमुखों ने भी दी प्रणब दा को श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निवास स्थान 10 राजाजी मार्ग पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ तीनों सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी.

 

लंबे समय से बीमार थे मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था. मुखर्जी सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली. बीते दिनों वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी.

तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. उनको वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा जा रहा था. लेकिन कल वह अपनी जिंदगी से हार गए.

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-case-today/