Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं

0
412

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है. वह अब भी गहरी बेहोशी की अवस्था में हैं. इस बात की जानकारी उनका इलाज कर रहे सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने गुरुवार को दी. प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे.

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है.
वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ”प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह भी कोई सुधार नहीं आया. वह गहरी बेहोशी में है और अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.”

यह भी पढ़ें: टिकटॉक का कारोबार खरीद सकते हैं मुकेश अंबानी, दावेदारों में रिलायंस का नाम

मालूम हो कि 84 वर्षीय मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. इससे पहले कोरोना जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

अफवाहों पर बेटे ने दी सफाई

उधर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. इस बीच इन खबरों से नाराज उनके बेटे व पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने अपने पिता की सेहत पर सफाई दी. उन्होंने कहा, ”मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अभी जिंदा हैं और ‘हेमोडायनामिक’ तौर पर स्थिर हैं.”

 

मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी ट्वीट किया, मेरे पिता के बारे में आ रही खबरें गलत हैं.
मैं अनुरोध करती हूं, विशेषकर मीडिया से कि मुझे फोन ना करें.
ताकि अस्पताल से कोई भी जानकारी आने के समय मेरा फोन बिजी ना हो.

दो दिन पहले हुई थी सर्जरी

दो दिन पहले प्रणब मुखर्जी की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की गई थी.
दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.
अस्पताल ने बुधवार सुबह उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा था कि प्रणब मुखर्जी हेमोडाइनेमिकली स्थिर हैं और वेंटिलेटर पर है. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण उनके इलाज में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें