भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई भी सुधार देखने को नहीं मिला है. पहले ही तरह ही उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वह अभी भी वेंटिलेटर पर रखे गए हैं.
दिल्ली कैंट के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर आज अस्पताल हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया.
यह भी पढ़ें: LoC से लेकर LAC तक आंख दिखाने वालों को हमने जवाब दिया: पीएम मोदी
अस्पताल के बयान के मुताबिक, ‘पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में आज सुबह भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वह अभी भी वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं.
उनके प्रमुख पैरामीटर अभी भी स्थिर बने हुए है और हमारी टीम बारिकी से निगरानी कर रही है.’
10 अगस्त से अस्पताल में हैं भर्ती
84 वर्षीय मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसके बाद उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी.
डॉक्टरों के मुताबिक, उनके मस्तिष्क में क्लॉटिंग की समस्या के कारण सर्जरी करनी पड़ी थी.
कोरोना से भी संक्रमित हैं पूर्व राष्ट्रपति
इससे पहले प्रणव मुखर्जी का कोरोना टेस्ट किया गया था.
जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
इससे पहले शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने जानकारी दी कि अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की सेहत शुक्रवार सुबह भी वैसी ही बनी रही.
14 अगस्त को मुखर्जी की बेटी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनकी हालत में गिरावट नहीं आई है.
उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सा की विशिष्ट भाषा की गहराई में नहीं जाते हुए, बीते दो दिन में मुझे जो बात समझ में आई है वह यह है कि मेरे पिता की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है लेकिन उसमें गिरावट नहीं आई है.
रोशनी के प्रति उनकी आंख की प्रतिक्रिया में थोड़ा सुधार आया है.”
प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं.
अफवाहों पर बेटे ने दी सफाई
उससे पहले पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है.
इन खबरों से नाराज उनके बेटे व पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने अपने पिता की सेहत पर सफाई दी थी.
उन्होंने कहा था, ”मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अभी जिंदा हैं और ‘हेमोडायनामिक’ तौर पर स्थिर हैं.”