Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार बने प्रशांत किशोर, कैबिनेट मंत्री का होगा दर्जा

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार बने प्रशांत किशोर, कैबिनेट मंत्री का होगा दर्जा

0
433

Prashant Kishor: मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशातं किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार बनाए गए हैं. पंजाब कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. ये वहीं प्रशांत हैं जिन्होंने 2017 में कांग्रेस पार्टी को पंजाब चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. Prashant Kishor

प्रशांत किशोर की यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सफलता दिलाने के लिए पार्टी की रणनीति बनाने में जुटे हैं. Prashant Kishor

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला कोरोना से संक्रमित, आज है जन्मदिन

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट करके प्रशांत किशोर की नियुक्ती की जानकारी दी है. अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ”यह बताते हुए खुश हूं कि प्रशांत किशोर अब मेरे प्रधान सलाहकार होंगे. पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.” Prashant Kishor

 

पंजाब में चलाया था प्रचार अभियान

बता दें कि पंजाब में 2017 में हुए चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ प्रशांत किशोर ने एक बड़ा प्रचार अभियान चलाया था. 10 साल तक सत्ता से बाहर रही कांग्रेस पार्टी ने उस वक्त प्रशांत किशोर की पार्टी से हाथ मिलाया था और प्रशांत ने कैप्टन के लिए जमकर प्रचार भी किया था. Prashant Kishor

चुनाव में प्रशांत ने कॉफी विद कैप्टन और अन्य कई कैंपेन के जरिए कांग्रेस को एक मजबूत पार्टी के रूप में प्रशस्त करने की कोशिश की थी. इसके बाद कैप्टन चुनाव में जीत हासिल करने में सफल हुए और फिर पंजाब के सीएम भी बने थे. उससे पहले प्रशांत किशोर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें