Gujarat Exclusive > राजनीति > क्या कांग्रेस में शामिल होंगे PK? राहुल-सोनिया से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

क्या कांग्रेस में शामिल होंगे PK? राहुल-सोनिया से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

0
490

नई दिल्ली: 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस से नाराज चल रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कुछ हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में इसके संकेत मिले हैं. प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई है कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. Prashant Kishor joins Congress

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर Prashant Kishor joins Congress

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. एक दिन पहले वह राहुल, प्रियंका और सोनिया से मुलाकात की थी. मई में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ काम करने वाले किशोर ने रणनीतिकार के रूप में अपने काम से ब्रेक लेने की बात कही थी. Prashant Kishor joins Congress

काम छोड़ने का किया था ऐलान Prashant Kishor joins Congress

प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं जो कर रहा हूं उसे जारी नहीं रख सकता.” मैंने काफी काम कर लिया है. अब समय आ गया है कि मैं कुछ देर खड़ा रहूं और जीवन में कुछ अलग करूं. मैं इस जगह को छोड़ना चाहता हूं. राजनेता बनने के सवाल पर उन्होंने खुद को एक असफल नेता बताया था. एक रणनीतिकार के रूप में किशोरी का करियर बहुत अच्छा रहा है. पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी उन्होंने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में 100 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. पीके ने तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ भी काम किया है. Prashant Kishor joins Congress

पंजाब चुनाव में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी

गौरतलब है कि मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशातं किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार बनाए गए थे. पंजाब कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है. प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. ये वहीं प्रशांत हैं जिन्होंने 2017 में कांग्रेस पार्टी को पंजाब चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पंजाब में 2017 में हुए चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ प्रशांत किशोर ने एक बड़ा प्रचार अभियान चलाया था. 10 साल तक सत्ता से बाहर रही कांग्रेस पार्टी ने उस वक्त प्रशांत किशोर की पार्टी से हाथ मिलाया था और प्रशांत ने कैप्टन के लिए जमकर प्रचार भी किया था. Prashant Kishor joins Congress

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chhattisgarh-cm-population-control-law/