सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा (Praveen Sinha) को केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया है. उन्हें आरके शुक्ला की जगह तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है. प्रवीण सिन्हा (Praveen Sinha) गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
वह (Praveen Sinha) नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति या फिर अगले आदेश तक सीबीआई के अंतरिम निदेशक के तौर पर काम संभालेंगे. सीबीआई के नए डायरेक्टर को लेकर अब तक फैसला नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें: वीडियो: BMC के ज्वाइंट कमिश्नर पानी समझकर पी गए सैनिटाइजर
प्रवीण सिन्हा (Praveen Sinha) के हाथों में सीबीआई की कमान उस वक्त तक रहेगी, जब तक हाई पावर कमेटी भारत की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी के अगले प्रमुख की नियुक्ति नहीं करती है. इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं.
मालूम हो कि वर्तमान निदेशक आरके शुक्ला का दो साल का कार्यकाल 3 फरवरी को समाप्त हो गया. आरके शुक्ला, मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें जनवरी 2019 में नियुक्त किया गया था. आरके शुक्ला और सिन्हा (Praveen Sinha) को कथित तौर पर सरकार द्वारा सूचित किया गया है.
सीबीआई निदेशक की दौड़ में कई नाम
सीबीआई निदेशक की दौड़ में कई नाम शामिल हैं. इनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के चीफ वाईसी मोदी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चीफ राकेश अस्थाना, महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस चीफ सुबोध कुमार जायसवाल, केरल पुलिस चीफ लोकनाथ बेहुरा और आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल शामिल हैं.
सीबीआई के नए निदेशक के शीर्ष पैनल में शामिल बीएसएफ प्रमुख और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना पहले भी सीबीआई निदेशक रह चुके हैं.
बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही उच्चस्तरीय समिति की बैठक बुलाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में एजेंसी के लिए नए निदेशक का चुनाव होगा.