Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गर्भवती महिला ने छुपाई थी संक्रमण की बात, अस्पताल के 32 स्वास्थ्यकर्मियों को हुआ कोरोना

गर्भवती महिला ने छुपाई थी संक्रमण की बात, अस्पताल के 32 स्वास्थ्यकर्मियों को हुआ कोरोना

0
6537

देश में जारी कोरोना संकट के बीच कई लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के 32 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें डॉक्टर और नर्स भी शामिल हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला आई थी. उसने अपनी बीमारी को छुपाया था. बाद में अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला के कारण इन 32 स्वास्थ्यकर्मियों में वायरस फैला है.

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 65 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. रविवार को अस्पताल से 21 नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा 65 हो गया. इनमें डॉक्टर्स और तमाम स्टाफ शामिल हैं. इससे पहले अस्पताल के डॉक्टर्स समेत 44 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 2600 से ज्यादा हो गई है. इसमें कोराना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्यकर्मियों में भी संक्रमण तेजी से फैला है. एम्स में दो नर्स और एक डॉक्टर संक्रमण के शिकार हुए हैं जबकि सफदरजंग अस्पताल में 7 डॉक्टर और 2 नर्स पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के 3 डॉक्टर समेत 21 स्पॉफ पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर से 6 कोरोना मरीज मिले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-ramadan-news/