Gujarat Exclusive > गुजरात > स्कूल के आसपास जंक फूड की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी, गुजरात सरकार जल्द जारी कर सकती है सर्कुलर

स्कूल के आसपास जंक फूड की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी, गुजरात सरकार जल्द जारी कर सकती है सर्कुलर

0
401

जंक फूड खाने से आज के दौर में बड़ी तादाद में बच्चे मोटापा का शिकार हो रहे हैं ऐसे में गुजरात सरकार बच्चों के बीच स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भोजन खाने को बढ़ावा देने के मकसद से स्कूलों में तथा उनके 50 मीटर के दायरे में जंक फूड की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी में है.

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने स्कूलों में उच्च वसा, नमक तथा शर्करा वाले भोजन की बिक्री पर रोक लगाने की सिफारिश की है और राज्य सरकार इसके लिए नियम बनाने की प्रक्रिया में है. बच्चों के बीच स्वस्थ खानपान को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों की कैंटीन के साथ ही उसके आसपास के 50 मीटर के क्षेत्र में उच्च वसा, नमक तथा शर्करा वाले खाद्य पदार्थ की बिक्री पर रोक लगायी जाएगी.