देश में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. इस बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने आपात बैठक बुलाई है और कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की जा रही है. केंद्र ने अपनी निर्यात नीति में बदलाव करते हुए पैरासिटामोल सहित कुल 26 दवाओं और फॉर्मुलेशन के निर्यात पर रोक लगा दी है.
पैरासिटामोल के अलावा टिनिडाजोल और निओमाइसिन जैसी अहम दवाईयों पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए किया है. साथ ही दवाओं की कमी न हो, इसलिए ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर भारत में हालात उस समय गंभीर हुए, जो दो मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आ गए. एक मरीज दिल्ली में है तो दूसरा तेलंगाना में मिला है. यही नहीं, राजस्थान में कोरोना का एक संदिग्ध केस सामने आया है.
एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है. विदेश से आने वाले हर यात्री पर नजर रखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पुष्टि की है कि देश में कोरोना से ग्रस्त दो मरीजों की पुष्टि की है. राजस्थान में भी कोरोना के लक्षण वाला एक मामला सामने आया है. राजस्थान में कोरोना का जो संदिग्ध मरीज मिला है वो इटली से आए 20 लोगों के दल में शामिल था. 29 फरवरी को तबीयत खराब होने पर उसकी जांच हुई तो रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन कल रिपोर्टिंग पॉजिटिव आने पर अंतिम जांच के लिए सैंपल पुणे भेजा जा गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-taunt-on-pm-modi-said-not-social-media-need-to-focus-on-dealing-with-corona/