Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई

राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई

0
1252

देश भर में भाई-बहनों का पवित्र पर्व है रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.

भाई बहन के प्रेम के उत्सव के तौर पर मनाए जाने वाले इस उत्सव पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबी आयु की कामना करती हैं.

वहीं भाई बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है. रक्षा बंधन के मौके पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपित के साथ ही साथ कई दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षबांधन के इस पवित्र त्यौहार को लेकर ट्वीट कर लिखा-‘‘रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’’

यह भी पढ़ें: अशुभ मुहुर्त में राम मंदिर भूमि पूजन कर आप लोगों के स्वास्थ्य से कर रहे हैं खिलवाड़: दिग्विजय सिंह

राष्ट्रपति कोविंद ने महिला सम्मान और सुरक्षा को किया याद 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर लोगों से महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा प्रतिबद्धता को याद दिलाया.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘‘रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्‍वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है. आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्‍मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्‍प दोहराएं.’’

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने की अपील 

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी समस्त देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए जहां उन्होंने महिला सम्मान का उल्लेख किया.

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कोरोना काल में कोरोना से प्रभावित परिवार के लोगों के साथ सहानुभूमित और सहायता की भावना रखने की अपील की.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि तालाबंदी की वजह से प्रभावित हुए प्रवासी मजदूरों को हर संभव मदद की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने के बाद ही रक्षाबंधन के इस उत्सव को सार्थक बनाया जा सकता है.

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दी बधाई

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी बहन प्रियंका के साथ का एक फोट अपने ट्विटर अकाउंटर पर शेयर करते हुए देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाए दी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-53-thousand-registered-new-cases/