Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का आगाज, राष्ट्रपति कोविंद ने दिया पांच लाख रुपये का चेक

राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का आगाज, राष्ट्रपति कोविंद ने दिया पांच लाख रुपये का चेक

0
484

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद ने निधि समर्पण अभियान का आगाज किया है.

इस अभियान के तहत 27 फरवरी तक देश में करोड़ों लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी और चंदा इकट्ठा किया जाएगा.

लोगों से चंदा के रूप में मिलने वाला पैसे राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा. President Kovind Ram Temple Construction

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा देते हुए इस अभियान को हरी झंडी दिखाई है. राष्ट्रपति कोविंद ने मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया है.

राष्ट्रपति कोविंद ने दिया पांच लाख रुपये का चेक President Kovind Ram Temple Construction

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि और वीएचपी के अध्यक्ष आलोक कुमार आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात किया.

इस सिलसिला में VHP के आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग इस अभियान की शुरूआत के लिए उनके पास गए.

उन्होंने इसके लिए 5,01,000 रुपए का दान दिया और इस मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.

शिवराज सिंह ने भी मंदिर निर्माण में लिया हिस्सा  President Kovind Ram Temple Construction

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदु परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशमुख जी को एक लाख रुपए का चेक दिया.

जानकारी ऐसी भी आज रही है कि अहमदाबाद के एक हीरा कारोबारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपया चेक दिया है. President Kovind Ram Temple Construction

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन हो चुका है. अब मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकठ्ठा किया जा रहा है.

विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का आगाज कर देशभर में 5 लाख से भी ज्यादा गांवों में 12 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों से संपर्क कर मंदिर निर्माण के लिए चंदा जमा करेगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/army-chief-mukund-narwane/