Gujarat Exclusive > गुजरात > आज से राष्ट्रपति कोविंद गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

आज से राष्ट्रपति कोविंद गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम

0
628

अहमदाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद राम कथाकार मोरारी बापू से मुलाकात करेंगे. रामनाथ कोविंद गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया.

मिल रही जानकारी के मुताबिक शाम को राष्ट्रपति कोविंद गांधीनगर के राजभवन में ‘हाई टी’ के दौरान गुजरात हाईकोर्ट के जजों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 29 अक्टूबर राष्ट्रपति कोविंद अहमदाबाद से हवाई मार्ग से भावनगर पहुंचेंगे और वहां से वह मोरारी बापू के पैतृक गांव तलगाजरड़ा के लिए रवाना होंगे.

राष्ट्रपति की भावनगर जिले के महुवा कस्बे के निकट मोरारी बापू के आश्रम चित्रकूटधाम जाने की भी योजना है. शाम को राष्ट्रपति कोविंद भावनगर शहर लौटेंगे जहां वह ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए बनाए गए 1,088 घरों की चाबियां उनके मालिकों को सौपेंगे. इसके लिए एक सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vijay-rupani-reached-daughter-house-in-london/