Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष, पीएम मोदी संग साझा किया था स्टेज

कोरोना की चपेट में आए रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष, पीएम मोदी संग साझा किया था स्टेज

0
720

देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा गए थे. इसी दौरान गुरुवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई.

कोरोना लक्षण दिखने के बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

सीएम योगी ने की बातचीत 

वह 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में वह पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ के साथ ही साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ स्टेज साझा किया था.

मंहत नृत्य गोपालदास की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे बातचीत किया.

साथ ही साथ उन्होंने मथुरा के डीएम को फौरन मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की अचानक खराब हुई तबीयत

सांस लेने में दिक्कत के बाद कराया गया कोरोना का टेस्ट 

मिल रही जानकारी के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा जाते हैं.

मथुरा यात्रा के दौरान ही आज उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर उनका इलाज कर रही है.

सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है.

राम मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले भूमि भूजन में किया गया था खास इंतजाम 

गौरतलब है कि 5 अगस्त को अयोध्या में निर्माण होने वाले राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ था. उससे पहले ही रामलला के कई पुजारी कोरोना की चपेट में आ गए थे.

इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद राम मंदिर भूमिपूजन के कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया था.

इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते कहर को मद्देनजर रखते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में खास खास इंतजाम किए गए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-became-uncontrolled-in-the-country-67-thousand-new-cases-recorded-942-deaths/