Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, आरआर अस्पताल में दी गई पहली डोज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, आरआर अस्पताल में दी गई पहली डोज

0
357

President Ramnath Kavind: देश मे जारी कोरोना टीकाकरण के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. राष्ट्रपतिभवन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ने बुधवार को दिल्ली में स्थित सेना के आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया. President Ramnath Kavind

देश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो गया है और इसी क्रम में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आर्मी रिसर्च और रिफरल अस्पताल में कोरोना की पहली खुराक लगवाई. इस दौरान उनकी बेटी उनके साथ अस्पताल मे मौजूद थीं. President Ramnath Kavind

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इतिहास के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव को चलाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स, हेल्थवर्कर्स और प्रशासन को धन्यवाद किया. यही नहीं राष्ट्रपति कोविंद ने सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. President Ramnath Kavind

पीएम, गृहमंत्री ले चुके हैं टीका

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई नेता कोरोना का टीका लगवा चुके हैं. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी टीका लगवा चुके हैं. President Ramnath Kavind

दूसरे चरण का टीकाकरण जारी

बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद को कोरोना टीके की पहली खुराक देश में लागू इस प्रावधान के तहत दी गई. फिलहाल 60 वर्ष से ऊपर की आयु और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के ऐसे लोग जिन्हें ऐसी बीमारियां हैं जो कोरोना को लेकर घातक हो सकती हैं, के लिए दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत पहली मार्च से हो चुकी है और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी टीका लगवा चुके हैं. President Ramnath Kavind

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तक देशभर में 1.56 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है, मंगलवार को ही देशभर में 7.68 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें