Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती, हाल ही में लिया था कोरोना का टीका

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती, हाल ही में लिया था कोरोना का टीका

0
567

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली में स्थित सेना के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों की निगरानी में उनका रूटीन चेकअप चल रहा है. राष्ट्रपति की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

अस्पताल का कहना है कि कोई चिंता की बात नहीं है, राष्ट्रपति की हालत स्थिर है. President Ramnath Kovind

यह भी पढ़ें: स्वेज नहर में फंसे मालवाहक जहाज को चला रहा था 25 भारतीयों का दल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज सुबह सीने में दर्द के बाद दिल्ली में स्थित सेना के आरआर अस्पताल ले जाया गया. उनका रूटीन चेकअप चल रहा है और डॉक्टर्स की निगरानी में है. President Ramnath Kovind

लगवा चुके हैं कोरोना का टीका

बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका भी लगवा लिया है. राष्ट्रपति ने आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया था. 60 वर्ष से ऊपर की आयु और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के ऐसे लोग जिन्हें ऐसी बीमारियां हैं जो कोरोना को लेकर घातक हो सकती हैं, के लिए टीकाकरण की शुरुआत पहली मार्च से हो चुकी है और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी टीका लगवा चुके हैं. President Ramnath Kovind

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें