Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफल बाइपास सर्जरी, रक्षामंत्री ने दी जानकारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफल बाइपास सर्जरी, रक्षामंत्री ने दी जानकारी

0
415

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की बाइपास सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी हुई. इस बात की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके दी. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य में स्पीडी रिकवरी के लिए भी प्रार्थना की. President Ramnath Kovind

राजनाथ सिंह ने सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को निर्देश दिया कि वे राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. President Ramnath Kovind

यह भी पढ़ें: आखिर कैसे 6 दिनों बाद स्वेज नहर से निकाला गया मालवाहक जहाज?

एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टर राष्ट्रपति के तबियत की निगरानी कर रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति की सफल बाइपास सर्जरी के बारे में जानकारी दी और जल्द ही उनके ठीक हो जाने की उम्मीद जताई. उधर राष्ट्रपति ने अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है. President Ramnath Kovind

पीएम मोदी ने किया था फोन

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल गए थे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उन्होंने फोन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कुशल छेम पूछा था. President Ramnath Kovind

बता दें कि दो दिन पहले 27 मार्च को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि राष्ट्रपति की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ले जाया गया. जांच करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी. President Ramnath Kovind

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया था. बाद में वहां से उन्हें आगे की जांच के लिये एम्स रेफर किया गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें