Gujarat Exclusive > राजनीति > राष्ट्रपति चुनावों की तारीखों का ऐलान, 18 को मतदान और 21 जुलाई को होगी मतगणना

राष्ट्रपति चुनावों की तारीखों का ऐलान, 18 को मतदान और 21 जुलाई को होगी मतगणना

0
250

भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है और मतगणना 21 जुलाई को होगी. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार, अगला राष्ट्रपति चुनाव वर्तमान राष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति से पहले होना चाहिए.

दिल्ली के विज्ञान भवन में मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा. मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा. 15 जून से अधिसूचना लागू होगी और 29 जून तक नामांकन करने की तारीख रहेगी.

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी. राजीव कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद जाहिर करनी होगी. अगर वोट देने वाले सांसद और विधायक ने पहली पसंद नहीं दी तो फिर वोट को रद्द माना जाएगा.

राष्ट्रपति चुनने का रास्ता भाजपा के लिए बन गया आसान

इसी साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. राष्ट्रपति चुनाव में देश के सभी राज्यों के निर्वाचित विधायक और सांसद वोट डालते हैं. चुनाव में कांग्रेस ने एक और राज्य खो दिया है जबकि भाजपा उसी स्थिति में लौट आई है, जिसमें वह थी. वर्तमान में, एनडीए के पास लोकसभा में 62 फीसदी, यूपीए के पास 20 फीसदी और अन्य के पास 18 फीसदी सीटें हैं. इसके अलावा राज्यसभा में एनडीए के पास 49 फीसदी, यूपीए के पास 21 फीसदी और अन्य के पास 30 फीसदी सीटें हैं. आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि भाजपा के लिए राष्ट्रपति चुनने का रास्ता साफ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/civil-hospital-doctor-dj-party-patient-upset/