Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र में लम्बे सियासी हंगामे के बाद लगा राष्ट्रपति शासन

महाराष्ट्र में लम्बे सियासी हंगामे के बाद लगा राष्ट्रपति शासन

0
683

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल ने कहा है कि संविधान के मुताबिक़ राज्य में सरकार बनने के आसार नहीं हैं और उन्होंने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश केंद्र सरकार को भेज दी है. केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाकर राज्यपाल की सिफ़ारिश को स्वीकार कर लिया और इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया. जिसके बाद राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार की सिफ़ारिश को मंजूर करते हुए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को लागू करने का आदेश जारी किया है.

राज्यपाल ने सबसे पहले बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया था. लेकिन बीजेपी के असफल रहने के कारण शिवसेना को 24 घंटे की मोहलत दी थी और फिर मंगलवार रात 8.30 बजे तक एनसीपी से बहुमत साबित करने के लिए कहा था. लेकिन उससे पहले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.

एनसीपी जहां इस फैसले के खिलाफ नजर आ रही है और कह रही है कि रात 8 बजे तक का वक्त राज्यपाल ने दिया था उससे पहले ऐसा कदम उठाना गलत है वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर शिवसेना सुप्रिम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का प्लान बना रही है.