Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो को दी बधाई, कहा एक बार फिर से देश को गौरवान्वित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो को दी बधाई, कहा एक बार फिर से देश को गौरवान्वित किया

0
439

उन्नत श्रेणी के बहुउद्देश्यीय सेटेलाइट कार्टोसैट-3 के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 13 छोटे अमेरिकी सेटेलाइट को लॉन्च किया. इस सेटेलाइट के माध्यम से पृथ्वी की छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. लॉन्च के 17 मिनट बाद PSLV-C47 ने कार्टोसैट को उसके ऑर्बिट में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज सुबह 9:28 मिनट पर कार्टोसैट-3 को लॉन्च किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि मैं पूरे दिल से इसरो को बधाई देता हूं. पीएसएलवी-सी 47 के स्वदेशी कार्टोसैट -3 उपग्रह और अमेरिका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया गया. उन्होंने एक और ट्वीट करके कहा कि उन्नत कार्टोसैट -3 हमारी उच्च संकल्प इमेजिंग क्षमता को बढ़ाएगा. इसरो ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है.

क्या है खासियत 

कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि संभवतः अभी तक इतनी सटीकता वाला सैटेलाइट कैमरा किसी देश ने लॉन्च नहीं किया है. अमेरिका की निजी स्पेस कंपनी डिजिटल ग्लोब का जियोआई-1 सैटेलाइट 16.14 इंच की ऊंचाई तक की तस्वीरें ले सकता है.