Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक पहुंचे लेह, जवानों से कर रहे हैं मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक पहुंचे लेह, जवानों से कर रहे हैं मुलाकात

0
1259

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में होने वाली हिंसक झड़प के बाद सीमा पर जारी तनाव के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंच गए. वह सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. पीएम मोदी थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर सीमा की ताजा हालात और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का सीमा पर जाना एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश की जा रही है.

पहले जानकारी मिल रही है थी सीमा पर जारी तनाव के बीच आज सीडीएस बिपिन रावत सीमा पर जाने वाले हैं. लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिपिन रावत और थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे के साथ अचानक लेह पहुंच गए. मोदी के इस दौरे से चीन को कड़ा संदेश मिलेगा और सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात भारतीय सेना का हौसला बढ़ेगा.

गौरतलब हो कि इससे पहले रक्षा मंत्री लद्दाख का दौरा करने वाले थे लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया था. उसके बाद जानकारी मिल रही थी कि सीडीएस बिपिन रावत सीमा पर जाने वाले हैं. वह आज सीमा पर पहुंचे जरुर लेकिन पीएम मोदी के साथ.

गौरतलब हो कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. चीन के इस कायराना हरकत के बाद से दोनों देशों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस तनाव को खत्म करने के लिए सैन्य स्तर पर बातचीत का दौर भी जारी है.