पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में होने वाली हिंसक झड़प के बाद सीमा पर जारी तनाव के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंच गए. वह सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. पीएम मोदी थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर सीमा की ताजा हालात और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का सीमा पर जाना एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश की जा रही है.
पहले जानकारी मिल रही है थी सीमा पर जारी तनाव के बीच आज सीडीएस बिपिन रावत सीमा पर जाने वाले हैं. लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिपिन रावत और थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे के साथ अचानक लेह पहुंच गए. मोदी के इस दौरे से चीन को कड़ा संदेश मिलेगा और सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात भारतीय सेना का हौसला बढ़ेगा.
PM Modi is presently at one of the forward locations in Nimu, Ladakh. He reached there early morning.He is interacting with personnel of Army, Air Force & ITBP. Located at 11,000 feet,this is among the tough terrains, surrounded by Zanskar range and on the banks of the Indus. pic.twitter.com/ZcBqOjRzcw
— ANI (@ANI) July 3, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले रक्षा मंत्री लद्दाख का दौरा करने वाले थे लेकिन उनका दौरा स्थगित हो गया था. उसके बाद जानकारी मिल रही थी कि सीडीएस बिपिन रावत सीमा पर जाने वाले हैं. वह आज सीमा पर पहुंचे जरुर लेकिन पीएम मोदी के साथ.
गौरतलब हो कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. चीन के इस कायराना हरकत के बाद से दोनों देशों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस तनाव को खत्म करने के लिए सैन्य स्तर पर बातचीत का दौर भी जारी है.