Gujarat Exclusive > गुजरात > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा रद्द, कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा रद्द, कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर फैसला

0
366

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य सरकारें एहतियात बरतने में कोई कोताही नहीं कर रही हैं. इस सिलसिले में दिल्ली और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. वायरस की वजह से जहां आम आदमी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं बड़े-बड़े प्रोग्राम पर भी ग्रहण लग रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 मार्च को गुजरात जाने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया है.

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 मार्च को गुजरात के दौरे पर आने वाले थे. यहां वह कई कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे. माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान वह स्‍टेच्‍यु ऑफ यूनिटी भी जाने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि पीएमओ की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुजरात सरकार को इस बारे में जानकारी दे दी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश दौरा नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी विदेश जाए. हम इसे फैलने से रोक सकते हैं. भीड़ भाड़वाली जगहों पर भी ना जाए.’

गौरतलब हो कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का बांग्‍लादेश दौरा रद्द हो गया था. वे 17 मार्च को बांग्‍लादेश जाने वाले थे. उन्‍हें वहां शेख मुजीब उर रहमान की जयंती के शताब्दी समारोह में जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते वह कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/6-ministers-who-revolted-from-kamal-nath-fell-governor-dismissed/