Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संकट जेल में कैद कैदी भी आए आगे, साबरमती सेन्ट्रल जेल में बनाया जा रहा है PPE किट

कोरोना संकट जेल में कैद कैदी भी आए आगे, साबरमती सेन्ट्रल जेल में बनाया जा रहा है PPE किट

0
1036

कोरोना वायरस का प्रभाव महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में तेजी से फैल रहा है. गुजरात में 6 मई को तीन सौ से अधिक मामले और 28 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद राज्य में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने का फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं इस हालात से निपटने के लिए सभी लोग अपने-अपने तरीके से प्रयासरत हैं. ऐसे में साबरमती जेल में कैद कैदी भी संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हैं.

अहमदाबाद के साबरमती सेन्ट्रल जेल के कैदी अब तक मास्क बनाने का काम कर रहे थे, लेकिन अब ये कैदी पीपीई किट बनाने में जुटे हैं. राज्य की तीनों-अहमदाबाद, वडोदरा व राजकोट जेल के कैदियों ने लाखों की संख्या में मास्क बनाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने की कोशिश की.

अब इन कैदियों ने पीपीई किट बनाना शुरू किया है. फिलहाल प्रायोगिक तौर पर यह किट जेल कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही हैं. यह किट राज्य की अन्य 28 जेलों में भी जरूरत के हिसाब से वितरित की जाएगी. जेल प्रशासन के लिए पर्याप्त किट बनाने के बाद अन्य संस्थाओं की मांग के अनुसार पीपीई किट बनाई जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-habit-of-addiction-leads-to-a-relationship-of-friendship-killing-a-friend-for-tobacco/