Gujarat Exclusive > यूथ > प्रियंका चोपड़ा पर ब्रिटेन में कोरोना नियमों को तोड़ने का आरोप, टीम ने दी सफाई

प्रियंका चोपड़ा पर ब्रिटेन में कोरोना नियमों को तोड़ने का आरोप, टीम ने दी सफाई

0
461

ब्रिटेन में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर कोरोना नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगा है. प्रियंका पर आरोप है कि वह लंदन में लॉकडाउन लगे होने के बावजूद बुधवार को सैलून गईं. हालांकि इस मामले पर अब प्रियंका चोपड़ा की टीम ने सफाई दी है और कहा कि एक्ट्रेस (Priyanka Chopra) ने किसी भी तरह से कोरोना नियमों का उल्लंघन नहीं किया है.

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगा हुआ है. इसी कारण से पर्सनल केयर सर्विस जैसे सैलून, स्पा बंद हैं. रिपोर्ट्स हैं कि प्रियंका (Priyanka Chopra) अपनी मां मधु चोपड़ा और पेट डॉग डियाना के साथ सैलून पहुंचीं थीं जो कि नियमों के हिसाब से गलत था.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान- ‘देश में अगले कुछ दिनों में मिलने लगेगी कोरोना वैक्सीन’

प्रियंका की टीम ने दी सफाई

वहीं प्रियंका (Priyanka Chopra) की टीम ने इस मामले में सफाई दी है. टीम ने ब्रिटिश वेबसाइट Metro.co.uk से कहा कि सैलून प्रोडक्शन के लिए प्राइवेट तौर पर खुला था. टीम के प्रवक्ता ने कहा, “सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए, प्रियंका के बालों को फिल्म के लिए कलर किया गया था, जिसकी वो फिलहाल लंदन में शूटिंग कर रही हैं. प्रोडक्शन के लिए सैलून को प्राइवेट तौर पर खोला गया था और इसमें शामिल सभी का टेस्ट किया गया था और डीसीएमएस की गाइडलाइंस और फिल्म प्रोडक्शन नियमों, दोनों का पालन किया गया था.”

प्रियंका (Priyanka Chopra) की टीम ने कहा कि यूके में फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन के काम पर रोक नहीं लगाई गई है. टीम ने कहा, “पुलिस को कानूनी कागजात दिखाए गए थे, और वो संतुष्ट थे.” बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लंदन में पति निक जोनस के साथ हैं. वो अपनी आनेवाली फिल्म Text For You की शूटिंग के लिए यहां हैं.

ब्रिटेन में है लॉकडाउन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, जो मध्य फरवरी तक जारी रह सकता है. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, लॉकडाउन में हेयर, ब्यूटी, नेल सैलून, स्पा और मसाज पार्लर जैसी पर्सनल केयर फैसिलिटी को खुला रखना मना है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें