Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका गांधी बिना नाम लिए मायावती पर भाजपा की मदद करने का लगाया आरोप

प्रियंका गांधी बिना नाम लिए मायावती पर भाजपा की मदद करने का लगाया आरोप

0
878
  • राजस्थान में 19 वें दिन भी जारी सियासी घमासान

  • प्रियंका गांधी ने बिना नाम लिए मायावती पर लगाया भाजपा की मदद का आरोप

  • ये सिर्फ व्हीप नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट  

राजस्थान में 19 वें दिन में सियासी हंगामा पूरे चरम पर है. मायावती राज्य में पैदा हुए सियासी हालात के बीच जहां अशोक गहलोत और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया.

वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिना नाम लिए मायावती पर पलटवार किया.

प्रियंका ने मायावती पर भाजपा की की मदद करने का आरोप लगाया.

 

यह भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 47 हजार से ज्यादा नए मामले, 654 की मौत

ये सिर्फ व्हीप नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट  

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद की व्हिप जारी की है.

लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है.

मायावती ने लगाया आरोप 

राजस्थान में जारी सियासी हंगामा के बीच आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि “हमने बसपा के बैनर तले चुनाव जीतने वाले तमाम विधायकों विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को कहा है. अगर ये लोग ऐसा नहीं करते तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी.”

सही वक्त का बसपा कर रही थी इंतजार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद हमने कांग्रेस को बिना शर्त अपने छह विधायकों का समर्थन दिया.

लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दुर्भाग्यवश हमारी पार्टी को खतरा पहुंचाने के लिए हमारे तमाम विधायकों का कांग्रेस में विलय करा लिया.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है. ऐसा ही पिछले शासनकाल में भी किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawatis-entry-into-the-political-uproar-in-rajasthan-gehlots-serious-allegations/