Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका गांधी सहारनपुर के लिए हुईं रवाना, कहा- सरकार को काले कानून वापस लेने होंगे

प्रियंका गांधी सहारनपुर के लिए हुईं रवाना, कहा- सरकार को काले कानून वापस लेने होंगे

0
641

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आंदोलन कर रहे किसान कानून को रद्द करने की मांग पर डटे हुए हैं.

किसानों के आंदोलन का आज 76 वां दिन है. केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अबतक कई दौर की बैठक हो चुकी है बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. Priyanka Gandhi agricultural law back

किसानों की पंचायत में प्रियंका गांधी लेंगी हिस्सा Priyanka Gandhi agricultural law back

कृषि कानूनों के खिलाफ अलख जगाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में प्रदेशभर में ‘जय जवान-जय किसान’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रियंका गांधी सहारनपुर जाने के लिए रवाना हो चुकी है. सहारनपुर के चिलखाना में किसानों की पंचायत बुलाई गई है.

इस किसान पंचायत में प्रियंका गांधी हिस्सा लेंगी. Priyanka Gandhi agricultural law back

 

प्रियंका ने कहा सरकार को काले कानून वापस लेने होंगे

सहारनपुर रवाना होने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा “किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएँ बाँटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूँगी.

भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे.” Priyanka Gandhi agricultural law back

सहारनपुर के जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि ज़िले में धारा 144 लगातार चल रही है यह पिछले 6 फरवरी से लगी है. Priyanka Gandhi agricultural law back

यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो कानून व्यवस्था के लिए लगाई जाती है. हम किसान पंचायत पर सतर्क नजर रखे हैं. कानून का उल्लंघन पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-25/